अवैध कच्ची शराब के खिला की गई छापेमारी

0
26

सुल्तानपुर ।जिलाधिकारी एवं उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार, ,श्री राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के निर्देशन में ,श्री संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई।साथ में गिरिराज सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, संजय श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक सुल्तानपुर ने आज दिनांक 28.04.2025 को मय स्टाफ साकेत राय प्र आ सि, अंकित शर्मा आ.सि, ओमवीर आ सि ,  राजीव शुक्ला आ.सि विजय सरोज आ सि द्वारा ग्राम अंगना कोल, कमनगढ़, बभनगवां ग्राम  सिजिलपुर ,मयांग में दबिश दी गई । मौके पर 06 अभियोग पंजीकृत करते हुए  96 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई । लगभग 350 किलो लहन बरामद की गई जिसे मौके पर नष्ट किया। 03 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।  क्षेत्र में r o plant व कबाड़ियों की गहनता से चेकिंग की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here