सिद्धार्थनगर। स्वास्थ बहन, बेटियां एवं शिक्षिकाएं ही देश के भविष्य की जननी हैं। दुनिया जानती है कि एक मां की गोद ही दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी है। यही नहीं माएं, बहने और बेटियां ही जगत की जननी है। यही बेटियां कल की भविष्य और जगत जननी बनेंगीं।
उक्त बातें शनिवार को लोहिया कला भवन में उतर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई द्वारा “एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एवं यूपी बोर्ड में टाप टेन स्थान प्राप्त बच्चियों के साथ नारी प्रतिभा सम्मान समारोह” आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने हाल में मौजूद बच्चियों, महिला शिक्षिकाओं और उपस्थिति अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा विभाग में महिला शिक्षक संघ द्वारा यूपी बोर्ड में टाप टेन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का यह अवसर प्राप्त रहा है, जो आने वाले समय का एक नजीर होगा।
सांसद ने कहा कि महिला शिक्षिकाओं की सभी तरह की समस्याओं को सीएम योगी के संज्ञान में लाकर निराकरण किया जाएगा। आज भाजपा सरकार में देश की सभी सम्मानित शिक्षिकाओं और महिलाओं एवं नारी का जो सम्मान है किसी अन्य पार्टी में नहीं था। यूपी बोर्ड परीक्षा में (10वी एवं 12 वी ) परीक्षा में टाप टेन में सम्मिलित बच्चियों को सम्मानित किया गया साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्यनरत ऐसी बच्चियों को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर जवाहर नवोदय एवं आश्रम पद्धति के विद्यालयों में जगह बनाई।
कार्यक्रम को सीडीओ जयेंद्र कुमार एवं बीएसए शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं और बच्चियों को आगे आना चाहिए। महिला शिक्षिकाओं का योगदान समाज में अतुलनीय है। जीवन की प्रथम गुरु एक मां ही होती है।
अंत में महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष सुषमा सिंह ने सांसद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे 300 किलोमीटर चलकर नारी सम्मान बढ़ाने के लिए हम सभी की बीच पहुंचे, हम आजीवन अजीन आभारी रहेंगे।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं श्रावस्ती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यकम में जनपद की प्रतिभा शाली बच्चियों को शील्ड एवं बैग देकर सम्मानित किया गया। इनमें वो बच्चियां शामिल है जिन्होंने राष्ट्रीय एवं मंडल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाग किया एवं विजई हुयीं। संचालन शिक्षिका आरती शुक्ला व अध्यक्षता संघ की जिला अध्यक्ष सुषमा सिंह ने किया।
इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष सुषमा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उसका आरती शुक्ला, महामंत्री रश्मि जायसवाल , उपाध्यक्ष निशात अंजुम, शना परवीन, जिलामंत्री भाजपा फतेह बहादुर सिंह, संसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि बंदना दुबे, शाशिकला सिंह, रंजना त्रिपाठी, पूनम त्रिपाठी, बीनू शर्मा, मंजुला पाण्डेय, उपमा मिश्रा, सिंपल सिंह, साधना गुप्ता, उमा, बंदना ऋचा अग्रवाल, सुलेखा, कामिनी, सीमा, प्रिया, अनिता, निधि त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह व कविता शर्मा आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।