एक बाइक सवार लोहे की बैरीकेडिंग से दूसरा कार से टकरा गया
महोबा । जिले मेें दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं मेें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पोस्टर्माटम कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। दो लोगों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
शहर के मुहल्ला गांधी नगर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले अंकित राजपूत 24 पुत्र सुन्दर लाल के घर में अंकित कुमार और पवन सोनी किराए से रहते थे, तीनों दोस्त बाइक से ग्राम बगवाहा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, शुक्रवार की रात को बाइक से वापस लौटते समय सूपा मोड़ के पास बाइक असंतुलित हो जाने से बाइक रेलवे की बैरीकेडिंग से टकरा गई, जिससे मकान मालिक अंकित राजपूत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी अंकित कुमार 26 और पवन सोनी 27 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनो घायल का उपचार चल रहा है।
दूसरी घटना कबरई कौहारी मार्ग पर घटी। थाना कबरई के ग्राम कौहारी निवासी अभिनेंद्र सिंह उर्फ धीरज 35 पुत्र रणविजय सिंह बाइक से शुक्रवार की देर शाम को कबरई जा रहा था, तभी सुराहा और बबेड़ी गांव के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। मौके पर पहुंुची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी, परिजन आनन फानन मे मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी कबरई ले गए उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां से उसे मेडिकल काॅलेज कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय अस्पताल के बाहर उसने दम तोड़ दी। इस घटना से मृतक के घर मे गमगीन माहौल हो गया है।