परतोष मानिक ,जरौटा और कसारा में ओवर हेड टैंकों से हो रही जलापूर्ति,हर घर तक नल सुविधा से परिपूर्ण हुए गांव
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जल निगम के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर वकार हुसैन ने जिले में भेंटुआ और संग्रामपुर विकास खंड की तीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल उपभोक्ताओं से जलापूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण और भ्रमण के दौरान अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार राव, सहायक अभियंता,टी पी आई और फर्म के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
अधीक्षण अभियंता ने सनहा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जलापूर्ति व्यवस्था,ओवर हेड टैंक आदि के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से जलापूर्ति के बारे में जानकारी ली।
संग्रामपुर विकास खंड में जरौटा और कसारा की परियोजनाओं का काम भी पूरा हो गया है।जल कनेक्शन का काम पूरा हो चुका है।
जरौटा और कसारा की परियोजनाएं भी समुचित ढंग से संचालित है।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने जल वितरण प्रणाली के अनुरक्षण और रखरखाव पर ध्यान रखने के लिए ग्रामीणों को सचेत किया और कहा कि कार्यदाई संस्था और फर्म कम से कम तीन साल तक जलापूर्ति व्यवस्था पर नजर रखें। किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आनी चाहिए।