दबंगों नें ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर किया रास्ता बंद

0
23

किसानों ने डीएम से शिकायत कर रास्ता बहाल की उठाई मांग 

महोबा । ग्राम समाज की जमीन पर कब्जाधारियों द्वारा कब्जा किए जाने और रास्ता बंद करने से ग्राम बारात पहाड़ी के किसानों को खेतों तक जाने में चार महीनों से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद किए जाने से किसान अपने खेतों तक कृषि यंत्र टैªक्टर नहीं ले जा पा रहे है, जिसको लेकर किसानों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले के निस्तारण की मांग की।

शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रकाश के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गाटा संख्या 61 की जमीन ग्राम समाज की है। यह जमीन वर्षों से खेतों तक जाने के रास्ते के रूप में इस्तेमाल की जा रही है लेकिन कुछ दबंग लोगों द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराना चाहते हैं और रास्ते को बंद कर दिया गया, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि रास्ते पर अतिक्रमण करने से उन्हें आने वाली फसल की जुताई बुवाई के लिए कृषि यंत्र ट्रैक्टर ले जाने की चिंता सता रही है।

शिकयती पत्र में बताया कि ग्रामीणों ने इस बावत दबंगो से बात की तो वह अभद्रता और धमकी देने पर उतारु हो गए। बताया कि इससे पूर्व भी इस रास्ते को दबंगों ने कब्जा कर बंद कर दिया है, जिसकी शिकायत राजस्व विभाग से की गई थी और अधिकारियों ने इस भूमि को खाली कर मामले का निस्तारण कराया था, लेकिन चार माह से फिर दबंग सक्रिय हो गए और कब्जा करने लगे। किसानों ने डीएम से मांग की है कि जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए साथ ही कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डीएम द्वारा मामले की जांच कर रास्ता बहाल कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here