कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के सबंध में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने जनप्रतिनिधियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावों को विस्तार पूर्वक समस्त जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा की अगर किसी मानानीय प्रतिनिधियों को किसी प्रस्ताव पर आपत्ति है तो उसको बताएं जिसका समय रहते हुए निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अनामिका यादव, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू,मनानीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधि रामपाल सिंह, मानानीय विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी यादव, माननीय विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम इरफान, माननीय पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।