लखनऊ. लोकभारती इंटर कॉलेज, गीतापल्ली, आलमबाग, लखनऊ के विद्यार्थियों ने इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विद्यालय की हाई स्कूल छात्रा मोहनी वर्मा ने 88 प्रतिशत, दिव्यांश शर्मा ने 84 प्रतिशत, प्रतिज्ञा कनौजिया ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वही इंटर की बोर्ड परीक्षा में छात्र अक्षय वाजपेई 76 प्रतिशत, अंशिका ठाकुर 74 प्रतिशत ,सानिया अली 73 प्रतिशत तथा साबिया बानो 70 प्रतिशत अंकों के साथ सफल सफल हुए।
विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. ममता दीक्षित ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन किया वे सभी समाज के मध्यम वर्ग से आते हैं .घर के सीमित संसाधनों के बीच इन विद्यार्थियों ने विद्यालय में अपने अध्यापकों के निर्देशन में कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा आज सामने है। विद्यालय के निदेशक नमन दीक्षित ने कहा कि लोकभारती इंटर कॉलेज का विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान रहता है जिससे न केवल वह पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं बल्कि अपने जीवन में बड़ी सफलताएं भी हासिल कर पाते हैं।