कोलकाता पहुंचे PM मोदी, लगे ”गो बैक मोदी” के पोस्टर

0
153

शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित दौरे के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए और मोदी के खिलाफ नारेबाजी की तथा मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

एसएफआई के कार्यकर्ता यादवपुर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे के बाहर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मोदी की अगवानी की। मोदी शनिवार और रविवार को कोलकाता में रहेंगे। वह 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here