राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने राहुल के बयानों का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने देश के लोकतंत्र पर हो रहे गंभीर प्रहार को लेकर जायज सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका काम चुनाव आयोग से सवाल पूछना है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता से समझौता कर महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के राहुल गांधी के अमेरिका में उठाए सवालों को लेकर भड़की भाजपा पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पार्टी ने राहुल के बयानों का पूरा समर्थन करते हुए कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश के लोकतंत्र पर हो रहे गंभीर प्रहार को लेकर बिल्कुल जायज सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी द्वारा विदेश में देश की छवि धूमिल करने के भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनिया के कई देशों में घरेलू मसलों के साथ विपक्ष की आलोचनाओं का वीडियो साझा कर सत्तापक्ष को जवाबी आइना दिखाया।
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज
महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने भी चुनाव में गड़बड़ी से लेकर चुनाव आयोग की भूमिका पर नेता विपक्ष के उठाए सवालों को सौ प्रतिशत सच करार दिया। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की छवि धूमिल करने के भाजपा के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि नेता विपक्ष तो चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, जवाब आयोग को देना चाहिए, भाजपा क्यों हमलावर है।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पुराने वीडियो क्लिप शेयर किए
चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जाने से भाजपा की बेचैनी बढ़ने की ओर इशारा करते हुए खेड़ा ने कहा कि वोटर लिस्ट से लेकर वोट प्रतिशत बढ़ने का प्रश्न हम आयोग से कर रहे तो भाजपा क्यों परेशान है। विदेशी जमीन पर देश को बदनाम करने के आरोपों पर जवाबी हमला करते हुए पवन खेड़ा ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कतर, कनाडा, ब्रिटेन आदि देशों की यात्रा के दौरान दिए भाषणों का एक छोटा क्लीप साझा किया जिसमें घरेलू मामलों से लेकर विपक्ष की कटु आलोचनाएं शामिल थीं। इस क्लीप के साथ खेड़ा ने पूछा कि मोदी जी विदेशी धरती पर अपने ही देश का क्यों करते हैं अपमान।
कांग्रेस ने लगाया ईवीएम में धांधली का आरोप
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी की नेता प्रतिपक्ष के तौर पर जिम्मेदारी है कि जिस लोकतंत्र में हम विश्वास करते हैं और उस पर प्रहार हो रहा है तो उसे उजागर करें। उन्होंने आरेाप लगाया कि ईवीएम से धांधली हो रही है पर चुनाव आयोग कुछ नहीं कह रहा है जबकि एक पुलिस वाला सामने आकर मोबाइल से अपना बैंक अकांउट दिखाते हुए इसकी शिकायत कर रहा है, मगर चुनाव आयोग या भाजपा कुछ नहीं बोल रहे।
राहुल ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई: कांग्रेस
सुप्रिया ने कहा कि लोकतंत्र पर भाजपा प्रहार कर रही है ऐसे में राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी निभाते हुए चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में 65 लाख अधिक वोट शाम साढ़े पांच बजे के बाद डलवाने से लेकर वोटर लिस्ट से जुड़े किसी सवाल का चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है और वीडियो सबूत देने की जगह कानून ही बदल दिया ताकि अब कोई इन्हें मांग ही न सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बैलेट पेपर की मांग की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राहुल गांधी के उठाए सवाल का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा के चुनाव में भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई और अब बैलेट पेपर से चुनाव हो यही एक रास्ता है। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र चुनाव के बारे में राहुल गांधी की बातों को पूरी सच्चाई बताते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का संचालन भाजपा कार्यालय से किया जा रहा है।