Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiपंचायती राज अधिनियम पर शोध आधारित लोक विमर्श का हुआ आयोजन

पंचायती राज अधिनियम पर शोध आधारित लोक विमर्श का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत की प्रक्रियाओं, गतिविधियों की ग्राम सभा सदस्यों को नही होती जानकारी

इंडिया पंचायत फाउंडेशन, पंच परमेश्वर विद्यापीठ, तीसरी सरकार अभियान उत्तर प्रदेश एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बाराबंकी। रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत अशोकपुर चाचू सराय के पंचायत सचिवालय में इंडिया पंचायत फाउंडेशन, पंच परमेश्वर विद्यापीठ, तीसरी सरकार अभियान उत्तर प्रदेश एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायती राज अधिनियम पर आधारित शोध कार्य के तहत ग्राम पंचायत लोक़ विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम और कई वार्ड सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्राम सभा सदस्य उपस्थित हुए। लोक विमर्श में तीसरी सरकार अभियान के जोनल कोऑर्डिनेटर रत्नेश कुमार ने बताया के ग्राम पंचायत को हम सेल्फ गवर्नमेंट या तीसरी सरकार कहते हैं।

केंद्र की सरकार पहली सरकार और राज्य सरकार दूसरी सरकार है, इसी प्रकार पंचायती राज अधिनियम में ग्राम पंचायत को तीसरी सरकार या सेल्फ गवर्नमेंट के रूप में संविधान ने मान्यता दी है। जानकारी के अभाव में पंचायत प्रतिनिधि इसे सेल्फ गवर्नमेंट के रूप में नहीं स्थापित कर पाए हैं। लोक विमर्श में उपस्थित प्रतिभागियों से पंचायत की गतिविधियां, बैठकों की प्रक्रिया, बैठक का कोरम, और जीपीडीपी निर्माण जैसे कई विषयों पर खुली चर्चा की गई। ग्राम सभा सदस्यों ने बताया कि पंचायत में ना तो समितियों की बैठक होती है और ना ही जीपीडीपी निर्माण की कोई जागरूकता इससे ग्राम पंचायत विकास से जुड़ी बातें जनता के समक्ष नहीं आती हैं।

आदर्श सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक की प्रक्रिया विशेष बैठक का आयोजन और बैठक का कोरम आदि विषयों की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं है, लोक विमर्श इसी विषय को लेकर किया जा रहा है ताकि पंचायत का हर मतदाता पंचायत विकास में सहभागी बन सके। लोक विमर्श में करीब आधा सैकड़ा ऐसे सवाल एवं उनके सुझाव उपस्थित जनों से लिए गए जिन पर पंचायत के प्रतिनिधियों व मतदाताओं को जानकारी में नहीं थे। ग्राम पंचायत कैसे काम करती है, ग्राम पंचायत बैठकों की कार्यक्रम सूची, ग्राम निधि, ग्राम पंचायत के निर्णयो पर पुनर्विचार, समितियों के अध्यक्ष व सचिव आदि विषयों पर सुझाव लिए गए। लोक विमर्श में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम, वार्ड सदस्य राजाराम, हाशिम, कन्हैयालाल, पंचायत सहायक रोली रावत सफाईकर्मी नैपाल सिंह यादव, मतदाता राम अवध, रामकुमार, रामविलास, स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी कान्ति देवी, शर्मा देवी, गीता शर्मा, सुमन शर्मा, आरती शर्मा, शशि शर्मा, लीलावती शर्मा, सुनिता शर्मा, राधारानी वर्मा, लाजवंती रावत, संन्नो खातून, नीता, अफरोज जहाँ, अनुसूईया, सुशीला देवी, सोना देवी, प्रीति शर्मा, शीला देवी, साधना शर्मा, बीनू रावत, ममता, फूलमती आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular