कूरेभार,सुलतानपुर। ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला किया गया।मारपीट में चार लोग घायल हो गए। कूरेभार थाना क्षेत्र के सैदखानपुर गांव में इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार ‘पिंटू’ पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रधान समेत चार लोग घायल हो गए।घायल प्रधान और सभी घायल मजदूर का सीएचसी कूरेभार में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर थाने के सामने प्रधान समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ग्राम प्रधान पिंटू ने दो नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कूरेभार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही आरोपी के पिता गुल्लन प्रसाद का कहना है कि चुनावी रंजिश का मामला है। मेरा लड़का गेहूं की मड़ाई के लिए जा रहा था, तभी प्रधान ओर उनके समर्थकों ने मारपीट किया है। फिलहाल कूरेभार थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।