नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने की नारेबाजी

0
25

बांसी सिद्धार्थनगर। नगर पालिका के सभागार में बुधवार को बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी की अध्यक्षता में बोर्ड के बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई ।

जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी द्वारा कस्बे के राप्ती नगर वार्ड स्थित रामलीला मैदान जदीद की जमीन पर चारों तरफ से बाउंड्री वॉल करने के बाद दुकान एवं मकान बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिसका अधिकांश सभासदों द्वारा विरोध किया गया।

सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी का कहना है कि आप लोग प्रस्ताव पर समर्थन दें या ना दें मैं अध्यक्ष हूं जो चाहूंगी कर सकती हूं। इस पर सभी सभासदों आक्रोशित होकर अपनी मांग विरोध प्रस्ताव दर्ज हेतु मांग करने लगे।

सभासदों ने नगर पालिका भवन के गेट पर बैठकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख नगर पालिका बांसी के बाबू अमरेंद्र कुमार द्वारा विरोध प्रस्ताव दर्ज कर दर्ज कर लिया। साथ ही साथ नगर पालिका बांसी के सीमा विस्तार का भी प्रस्ताव दर्ज किया गया। इसके उपरांत सभासदों की मांगे पूरी होने पर सभासदों द्वारा हंगामा खत्म किया गया।

इस दौरान सभासद राप्ती नगर आशा यादव, गीता, प्रतिमा वर्मा, सरिता, रवि कुमार अग्रहरि, मीना, परमात्मा, अमरनाथ, पप्पू मौर्य, श्याम बाबू, ध्रुव चंद्र, सत्यनारायण मौर्य सभासद सहित हरगोविंद साहू, रूपेश महाजन, शंभू कश्यप, कुबेर बारी, अनुपमा सिंह दुबे, बजरंगी वर्मा,अंगद वर्मा, प्रमोद कुमार हिंदू, राकेश अग्रहरी, शुभम वर्मा, बिट्टू, निलेश आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here