सपा नेत्री गुंजन सिंह ने निकाला कैंडल मार्च, पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गये
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में सपा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कैंडल मार्च निकाला। भाजपा के कार्यकर्ता शाम लगभग साढ़े छः बजे बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल के साथ कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आतंकी हमले के विरोध में सपा नेत्री गुंजन सिंह कुछ महिलाओं और युवाओं के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद और सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा–नारे लगाते हुए शाम लगभग सवा छह बजे बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पास पहुंची और नारे बाजी करते हुए डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर कैंडल जलाई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने का मोदी सरकार का दावा झूठा साबित हो रहा है।