Gold Price Hike: सोने की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार कीमतें एक लाख के पार; यहां जानिए ताजा भाव

0
13

सोना लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मंगलवार को पहली बार 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख रुपये के पार चली गई। दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 101600 रुपए बताई गई जो गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 1800 रुपए अधिक है। वैश्विक हालात को देखते हुए फिलहाल सोने की चमक कायम रहने के आसार हैं।

शेयर बाजार अपने पुराने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है तो दूसरी तरफ सोना रोजाना नई ऊंचाई को छू रहा है। मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत पहली बार एक लाख के पार चली गई।

दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 101600 रुपए बताई गई जो गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 1800 रुपए अधिक है। सबसे बड़ी बात है कि सोने की रिकार्ड कीमत के बावजूद इसकी मांग में कमी नहीं आई है।

आगे भी सोने की कीमतों में इजाफा की उम्मीद

वैश्विक हालात को देखते हुए फिलहाल सोने की चमक कायम रहने के आसार हैं। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होता है। पिछले एक साल में सोना ने 30 प्रतिशत का तो पिछले एक माह में 10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले साल 22 अप्रैल को सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 74,750 रुपए तो गत 22 मार्च को 90,670 रुपए था। दूसरी तरफ सेंसेक्स 85,000 के अपने उच्चतम स्तर से भी अभी काफी पीछे है।

क्यों बढ़े रहे सोने के भाव?

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सब्नविस के मुताबिक डॉलर में कमजोरी और ट्रंप की शुल्क नीति की वजह से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता से सोने के भाव को बल मिल रहा है। निवेशकों का रुख सोने की तरफ दिख रहा है और दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंक भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

एलकेपी सिक्युरिटीज के वीपी (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसला नहीं लेने भी सोने की कीमत को हवा मिल रही है। अभी व्यापार अनिश्चितता के साथ अमेरिका में महंगाई की आशंका से सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जा रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों कि गिरावट जारी

डॉलर के साथ कच्चे तेल की कीमत भी लगातार नीचे जा रही है और पिछले एक माह में कच्चे तेल के दाम में प्रति बैरल 10 डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इससे भी सोने के भाव को समर्थन मिल रहा है। सराफा कारोबारियों को आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान बरकरार रहने की उम्मीद है। चीन के बाद सोने की सबसे अधिक खपत भारत में होती है। गत वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने 757.15 टन सोने का आयात किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here