‘भारत में हुए आतंकी हमले से…’, पहलगाम अटैक पर आया पाकिस्तान का पहला रिएक्शन; जानिए क्या कहा

0
22

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा-मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए। हमारा इस हमले से कोई संबंध नहीं है। रक्षा मंत्री ने अपने बयान में आगे भारत पर आरोप लगाया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों के मौत की खबर है। पूरे देश में दहशत का माहौल है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है ये हमला आखिर करवाया किसने है। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इससे (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है। हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं।

भारत पर लगाया आरोप

ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए उल्टा भारत पर ही आरोप लगा दिया, उन्होंने कहा- इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है। उन्होंने आगे कहा-भारत में नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं।

ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा-भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है। उनका शोषण कर रही है। इसलिए लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं।

‘अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही भारत सरकार’

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले के सिलसिले में विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है, पहलगाम में हुई इस तरह की घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है। मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए।

रक्षा मंत्री ख्वाजा ने आगे कहा- भारत की मौजूदा सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही है। इसमें बौद्ध, ईसाई और मुसलमान शामिल है। लोगों का कत्लेआम किया जा रहा है। इसके खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने दिया था भड़काऊ भाषण

वहीं इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का एक बयान चर्चा में आ गया है, उन्होंने लगभग हफ्ते भर पहले कश्मीर को अपने देश की जीवन रेखा बताया था।

आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए 16 अप्रैल को कहा था, ‘यह हमारी नस थी है और रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारत के कब्जे के खिलाफ उनकी इस लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here