इटावा। महिला शिक्षक संघ की जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती श्वेता चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में महिला शिक्षक संघ के द्वारा महिला शिक्षक संघ का प्रथम अधिवेशन तथा शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय महिला शिक्षक संघ की राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मौर्य,सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया,मंडल अध्यक्ष श्रीमती रुचि त्रिवेदी,मैनपुरी अध्यक्ष श्रीमती प्रिया चौहान,एसएसपी की पत्नी श्रीमती नीलम राय,श्रीमती विनीता गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा महिला मोर्चा,कवयित्री रिचा राय,श्रीमती नमिता तिवारी समस्त जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष तथा ब्लाक कार्यकारिणी और दो सैकड़ा महिला शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत से हुआ।
सभी को तिलक वंदन पट्टिका माला अर्पण कर सम्मानित किया गया।श्रीमती कामना सिंह को निर्विरोध महिला शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष तथा अर्चना चौधरी को जिला महामंत्री के रूप में चयनित किया गया। सभी लोगों ने कर तल ध्वनि से अपना समर्थन दिया।सभी महिला शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।श्रीमती कामना सिंह तथा अर्चना चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई और उनको प्राधिकार पत्र वितरित किए गए औरअंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी की उपाध्यक्ष श्रीमतीअर्चना पांडे तथा ब्लाक कार्यकारिणी की श्रीमती कुसुम शर्मा के द्वारा किया गया।अंत में कार्यक्रम की जिला संयोजक श्रीमती मीनाक्षी पांडे के द्वारा महिला शिक्षक संघ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उसके उद्देश्य और कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई अंत में उन्होंने सबका धन्यवाद प्रेषित किया और एक बहुत ही सुनियोजित तथा उत्कृष्ट कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।