छठी माता मंदिर का होगा पर्यटन विकास, 95.28 लाख की परियोजना स्वीकृत

0
16

उरई (जालौन)।प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छठी माता मंदिर में पर्यटन विकास कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 95.28 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति सिंह ने बताया कि यह कार्य उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं में भी व्यापक विकास होगा।

छठी माता मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यों में यात्री हॉल का निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बोरिंग, प्रसाधन (शौचालय), कोटा पत्थर से फर्श एवं प्लेटफॉर्म निर्माण, प्लेटफॉर्म शेड, गजीबो (विश्राम स्थल), इंटरलॉकिंग टाइल्स, डस्टबिन, सोलर लाइट, म्यूरल (चित्रांकन) और साइन बोर्ड आदि शामिल हैं। परियोजना के पूर्ण होने से न केवल स्थानीय जनता को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटकों के आवागमन में भी वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here