कुशीनगर हादसा : इस लोक में आने से पहले परलोक चले गए पिता

0
27
oplus_131074

हादसे में मरे रंजीत की दो वर्ष पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती

कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगहां निवासी छह युवकों में से रंजीत मद्धेशिया कि 2 वर्ष पहले शादी हुई थी। वह रगड़गंज पुल पर चाय की दुकान खोलकर परिवार का मदद करता था। उसकी पत्नी 8 माह की गर्भवती है। हादसे ने रंजीत को नवजात का मुंह देखने से पहले ही परलोक चला गया। रंजीत की हर अरमान अधूरी रह गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हर कोई नियति को कोसते नजर आ रहे है।

बता दें कि राजेंद्र मद्धेशिया के तीन संतानों में रंजीत उम्र 28 साल दूसरा नंबर का था उसका बड़ा भाई अनिल 38 साल तथा छोटा भाई पंकज 26 साल ये सब दिल्ली रहते हैं। घर पर रहने वाला रंजीत ही था जो रगड़गंज चौराहा पर चाय की दुकान चला कर परिवार की मदद करता था। पिता राजेंद्र वह दोनों भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी माला देवी मां इंद्रावती देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है। रंजीत के परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले इसकी शादी हुई थी इस बीच उसकी पत्नी 8 माह से पेट से है। उसका बच्चा दुनिया में आने से पहले ही वह दुनिया ही छोड़ चला। ये कहकर रंजीत की मां इंद्रावती बेहोश हो जा रही है। पत्नी माला देवी बेसुध है कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। खैर जो नियति में था वह हो के रहा, नियति को कौन टाल सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here