शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकी खुनुवा के इंचार्ज सर्वेश यादव का स्थानांतरण थाना मोहाना पर होने से खुनुवा पुलिस चौकी पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सर्वेश यादव के कार्यकाल में पुलिस चौकी खुनुवा क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर रही। उन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे।
इस दौरान पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों ने उनकी सेवाओं की सराहना की।समारोह में मौजूद सभी लोगों ने सर्वेश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की।सर्वेश यादव ने भी अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के लिए आभार जताया। पुलिस चौकी खुनुवा पर नवागत चौकी प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कार्यभार संभाल लिया है। और उन्होंने खुनुवा इलाके की भौगोलिक स्थितियों की जानकारी ली। और उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना। इस दौरान नवागत चौकी प्रभारी खुनुवा सुधीर त्रिपाठी, उपनिरिक्षक सर्वेश यादव, दीपू तिवारी,बहरैची बाबा, गुडडू गुप्ता, संतोष गुप्ता, नजाबू, राजन सिह, जियाउल्ला, जयकुमार, तुफैल, रमेश, अनिल गुप्ता, उपेन्द्र द्विवेदी, चन्दन, निशान्त, राणा आदि लोग मौजूद रहे।