पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद 42 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
27

बांसी सिद्धार्थनगर। समोगरा गांव में राजस्व विभाग व पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद 42 लोगो के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमा के बाद से ही पूरे गांव में भय का माहौल है। कोई किसी से न तो बात करने को तैयार है और न ही घटना के बाबत कुछ बताने को तैयार है। घटना की जानकारी होने के बाद मंगलवार को सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लालजी यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल पहले समोगरा गांव पहुंचा और वहां लोगो से घटना की जानकारी लेने के बाद एस डी एम बांसी शशांक शेखर राय के पहुंचा और समोगरा के लोगो के साथ हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही की निंदा किया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि एक दलित व्यक्ति अपनी भूमि में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर रहा था।

जिसे एक भाजपा कार्यकर्ता के कहने पर जबरन हटा दिया गया विरोध करने पर महिलाओं को लाठियों से पीटा गया और अब उनके खिलाफ उत्पीड़न की कार्यवाही किया जा रहा है जिसका हम सब विरोध कर रहे है। प्रतिनिधि मंडल ने एस डी एम से ग्रामीणों के साथ हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए मुकदमा वापस लेने तथा एक सप्ताह में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग किया साथ ही चेतावनी दिया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व बाबा साहब के जन्म दिन पर भाजपा गांव गांव उत्सव मना रही जो सिर्फ दिखावा है। इनका असली रूप समोगरा गांव में देखने को मिल गया।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सपा प्रत्याशी मोनू दूबे, राम मिलन भारती सहित सपा व सपा आंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here