युवती ने शादी से 16 दिन पहले जिन्दगी को कहा अलविदा
महोबा । जिले में दो अलग अलग स्थानों पर एक महिला समेत दो लोगों ने अपने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती नें शादी से 16 दिन पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिससे घर मे चल रही शादी विवाह की तैयारियां धरी रह गई। घर पर बचे शेष कार्ड भी अब रद्दी का ढेर बन गए है। जवान बेटी की मौत से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मुढारी निवासी नेहा 23 पुत्री पप्पू अहिरवार ने एमए पास कर लिया था, माता पिता ने भी बेटी के पढ लिख जाने के बाद जनपद हमीरपुर के धगवां गांव में नेहा की शादी तय कर दी थी। 20 अपै्रल को उसका फलदान भी कर दिया गया था, और सात मई को शादी की तिथि भी निर्धारित कर दी थी। सोमवार को परिवार के लोग नेहा की शादी के कार्ड बाटने जिले के ग्राम धर्वरा रिस्तेदारी में गए थे, नेहा अपने कमरे में शाम को खाना पीना खाने के बाद चली गई देर रात को कार्ड बांटकर लौटे माता पिता भी अपने कमरे में सो गए। सुबह नेहा का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही आया इससे परेशान परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे में लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना थाना कबरई के ग्राम धरौन में घटी। ग्राम धरौन निवासी मातादीन 35 पुत्र ब्रजलाल शराब पीने का आदी था, मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे उसने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद परिवार के लोग दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो मातादीन को फांसी पर लटका देख उनके हाथ पांव फूल गए और चीखने चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर मुहल्ले के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। गृहस्वामी की मौत से घर में गमगीन माहौल बना हुआ है।