अर्ध नग्न अवस्था में शादीशुदा प्रेमिका के साथ कमरे में था युवक, घरवालों के आते ही संदूक में छुपा, और फिर जो हुआ

0
24

आगरा। आगरा में एक प्रेमी की लाइव पिटाई की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें संदूक में छिपे प्रेमी को पहले पीटा गया, फिर संदूक के अंदर से निकालकर ग्रामीणों ने पीटा और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल एक महिला से मिलने के लिए उसका आशिक आधी रात को उसके घर पहुंच गया दोनों बेडरूम में थे, तभी बेडरूम में से पुरुष की आवाज आने पर महिला के जेठ को शक हुआ। घटना आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र गांव की है।

महिला के जेठ ने परिवार के अन्य लोगों को जगाया और जब सब एक साथ जमा हो गए तो महिला के बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खटखटाते ही महिला और उसका आशिक हड़बड़ा गए। परिजनों की आवाज सुन महिला ने दरवाजा खोलने से पहले अपने आशिक को कमरे में रखें संदूक में कपड़ों के बीच छिपा दिया, फिर महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो घर के सदस्य बेडरूम में दाखिल हुए और पूरा बेडरूम तलाश किया पर कोई नजर नहीं आया। परिजनों ने जब बेडरूम में रखें संदूक को देखा और जब संदूक को खोलने के लिए कहा गया तो पहले महिला ने मना किया, लेकिन जब संदूक को खोला गया तो उसके अंदर महिला का आशिक अर्धनग्न अवस्था में पकड़ा गया। जिसके बाद आशिक की जोरदार पिटाई की गई। संदूक के अंदर छिपे युवक को डंडे से पीटा गया गुस्साए परिजनों ने युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी, जबरन उसे संदूक से बाहर निकाला और फिर पीटा।

संदूक में छुपे महिला के आशिक को परिजनों ने संदूक से बाहर निकालकर जमकर पीटा, फिर उसे कपड़े पहनाए और घर के बाहर लेकर आए। घर से बाहर निकाल कर प्रेमी युवक की पिटाई की गई। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। युवक की जमकर पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। बताया गया कि संदूक के अंदर पकड़ा गया युवक महिला के पति का दोस्त है और दोनों ही ट्रक ड्राइवर हैं। जब भी महिला का पति घर से बाहर होता है तो महिला फोन कर उसे बुला लेती थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here