एयर इंडिया को चीन और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद से बड़ा फायदा हो सकता है। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद के कारण अमेरिकी एयरलाइन कंपनी बोइंग की डील अटक चुकी है। अभी तक चीन ने बोइंग द्वारा बनाए गए 10 एयर विमान को वापस भेज दिया है। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद में एयर इंडिया को लाभ मिल सकता है।
अमेरिकी एयर विमान कंपनी बोइंग ने चीन के लिए एयरप्लेन तैयार किए थे। जिसे चीन द्वारा वापस कर दिया गया है। क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर विवाद जारी है। अमेरिका और चीन दोनों ने ही एक-दूसरे पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है।
इसके बाद दोनों ही देशों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। इस टकराव के चलते अमेरिकी कंपनी बोइंग को बड़ा नुकसान हुआ है। चीन ने अब तक बोइंग द्वारा भेजे गए 737 मैक्स नामक 10 एयरप्लेन की डिलीवरी स्वीकार करने से माना कर दिया है।
इसी बीच टाटा कंपनी एयर इंडिया ने भी बोइंग से 737 मैक्स नामक 9 एयरप्लेन की डिलीवरी के लिए साझेदारी की थी। जिसे जून में पूरा किया जाना था। लेकिन इस विवाद के चलते Bloomberg के अनुसार ये डिलीवरी समय से पहले ही पूरी की जा सकती है।
इसके साथ ही मलेशिया एविएशन ग्रुप बीएचडी भी अमेरिकी विमान कंपनी से बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि बोइंग कंपनी अमेरिका में विमान निर्माता की सबसे बड़ी कंपनी है।
क्या आ सकती है दिक्कत
ये भी बताया जा रहा है कि इन विमानों को लेकर कुछ पेमेंट पहले ही हो चुकी है। ऐसे में नए खरीदारों को विमान के लेनदेन में दिक्कत आ सकती है। वहीं पिछले साल चीन ने 737 मैक्स नामक एयरप्लेन की बैटरी में हो रही दिक्कत के कारण डिलीवरी में दो महीने तक रोक लगा दी थी।