जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का हुआ भव्य स्वागत

0
19

सिद्धार्थनगर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी के सिद्धार्थनगर आगमन पर जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धार्थनगर बलरामपुर बॉर्डर पर सोमवार को भव्य स्वागत अभिनंदन किया। वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी अपने व्यक्तिगत कार्य हेतु पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी के आवास पर आए थे वहां पर उन्होंने  सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत किया तथा वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने अपने पत्र में रेहड़ी पटरी वालों के लिए पुनः बैंकों से कार्य करने के लिए उचित दर पर ऋण मिल सके, ताकि वह पुनः अपना कार्य शुरू करके अपना जीवन यापन कर सके इसी क्रम में शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, अजय उपाध्याय जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रियुगी अग्रहरि, सिद्धार्थ पाठक, भाजपा नेता सिद्धार्थ चौधरी, राजू शाही, विनीत कमलापुरी, रामकृपाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here