22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए दी चेतावनी
महोबा । गर्म हवा एवं लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र द्वारा दिनांक 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जनपद में उष्ण लहर ;लूद्ध चलने की चेतावनी जारी किया गया है। मौसम संबंधी पूर्वानुमान को देखते हुए जनसाधारण को जागरूकता एवं बचाव के तरीके बताए हैं।
लू के प्रकोप एवं गर्म हवा से जन . हानि भी हो सकती है । इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत हैै। उन्होने बताया कि कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के बीच में जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें । हल्के रंग के ढीले ढीले सूती कपड़े पहनें । धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें । सफर में अपने साथ पानी रखें । शराब चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते हैं अगर आपका काम बाहर का है तो टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें।
उन्होने बताया कि गीले कपडे को अपने चेहरे सिर और गर्दन पर रखें । अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें । घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी छाछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें । लू के चपेट में आने पर बिल्कुल लापरवाही न करें, शरीर को बर्फ या ठंडा पानी सें लागातार पोंछे । शरीर पर भीगा हुआ कपड़ा बिल्कुल न लपेटे क्योंकि इससे शरीर का तापमान बढ़ेगा और हालत पहले से गंभीर हो जायेगी। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे शटर आदि का इस्तेमाल करे। रात में खिड़कियां खुली रखें। फैन ढीले कपड़े का उपयोग करें। ठंडे पानी से बार.बार नहाएं।