सिद्धार्थनगर। जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के प्रगति की समीक्षा की गयी।डीएचएस की कार्यवाही पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को वार रूम का नोडल अधिकारी निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करें। एनबीएसयू को 24 घंटे सक्रिय करें जिससे कोई भी गर्भवती महिला व उसके परिजन सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें। सभी एमओआईसी वार रूम का निरीक्षण करें तथा कम एचआरपी वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका बेहतर इलाज कराये और सावधानियां बरतने का सलाह दें। वाररूम में डाक्टर व कर्मचारी रोस्टरवाइज ड्यूटी पर रहे।
बीसीपीएम जोगिया को वाररूम में कालिंग कम होने पर 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। सीएससी व मेडिकल कालेज से रेफर होने वाले मरीजो का रेफरल रजिस्टर बनाकर उनका नाम अंकित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान देखा जायेगा। मैटरनल डेथ एवं चाइल्ड डेथ में रिपोर्टिंग कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने सही रिपोर्टिंग व समय से पोर्टल पर फीडिंग कराने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा 15 विन्दु की समीक्षा कर रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे जिसकी 15 दिवस में मेरे द्वारा समीक्षा की जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरसीएच पोर्टल पर सही डाटा फीड करायें, डाटा फीडिंग में गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बीएचएनडी दिवस में बुधवार एवं शनिवार को सभी लोग फील्ड में अवश्य जाये। सभी एमओआईसी व्यक्ति रूचि लें। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण की फीडिंग तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी बीसीपीएम को निर्देश दिया कि नये बच्चो के जन्म पर आशा से प्राप्त रिपोर्ट की फीडिंग सही समय पर की जाये। गर्भवती महिलाओ का प्रसव अस्पताल में ही हो। जन्म लेने वाले बच्चो का वजन ठीक ढंग से लिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए।
आशा को सभी किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा अनटाइड फन्ड, परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को परेशान न किया जाये तथा बाहर की दवा न लिखे।
इस बैठक में उपरोक्त के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, डॉ0संजय गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डैम राजेश मिश्रा, डी0सी0पी0एम0, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम, आदि उपस्थित थे।