बढ़नी सिध्दार्थनगर। ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं के द्वारा शनिवार को विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान विशेष टीकाकरण व विशेष नामांकन अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान यह जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर छात्र-छात्राओं द्वारा नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हो गई।
इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि 24 अप्रैल से 10 मई तक “विश्व टीकाकरण सप्ताह” के दौरान विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन एवं स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डिप्थीरिया (गलाघोटू) एवं टी०डी० (धनुषटंकार) रोग के बचाव हेतु टी०डी० का टीका लगाया जायेगा,जो पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा विशेष नामांकन अभियान के तहत कक्षा छः व नौ में बच्चों को विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए गांवों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान आशाराम यादव, धन्नजय पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र शुक्ल, रामनरेश यादव, संत प्रसाद, सुमेरु गिरी, सीतू गुप्ता, सुनैना सिंह, शिवानी, रीना व रंजना आदि मौजूद रहे।