Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeघर एवं दुकानों को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से ध्वस्त करने के विरोध...

घर एवं दुकानों को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से ध्वस्त करने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बांसी सिद्धार्थनगर। रविवार को स्थानीय मंगल बाजार के रामलीला मैदान में वर्षों से रह रहे लोगों और दुकानदारों के घर एवं दुकानों को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बांसी सौंप कर उनसे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोके जाने की मांग किया है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू ने कहा कि रामलीला मैदान बाजार में पचासों वर्षों से तमाम लोग आवास और दुकान बना कर रह रहे हैं सबके पास जमीन के बैनामा का काग़ज़ मौजूद है लेकिन प्रशासन तानाशाही पर आमादा है और लोगों को जबरन उजाड़ने का प्रयास कर रहा है जिसे हम कांग्रेस के लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अभिनय राय, कृष्ण बहादुर सिंह एवं महासचिव राजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन रामलीला मैदान की सरहद से पुनः पैमाइश करायें और लोगों के बैनामा के कागजात की सत्यता की जांच करा ले तब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी जाये।इस अवसर पर अनिल सिंह अन्नू, मनोज श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह सोलंकी, विक्की रिज़्वी, संतोष त्रिपाठी, रियाज़ मनिहार, मोबीन ख़ान, सुदामा प्रसाद, नन्द किशोर शुक्ला, अमित त्रिपाठी, रामपाल शर्मा सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular