एमएस धोनी वाकई दिलों के राजा हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के सुपरस्टार ने एयरपोर्ट पर इसकी झलक दिखाई। धोनी सुरक्षाकर्मियों से घिरे हुए एयरपोर्ट पर जा रहे थे जहां उन्हें व्हीलचेयर पर बैठी महिला दिखी। एमएस धोनी रुके और महिला प्रशंसक के साथ सेल्फी लेकर उनका दिन बना दिया। क्रिकेट फैंस के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। धोनी की खूब तारीफ हो रही है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग से क्रिकेट जगत वाकिफ है। इसका कारण मैदान के अंदर का प्रदर्शन ही नहीं बल्कि धोनी की सादगी भी है। अपने शांत स्वभाव और जमीन से जुड़े बर्ताव के लिए पहचाने जाने वाले माही हमेशा फैंस के दिल जीतते आए है।
एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने फैन के लिए कुछ ऐसा किया कि फैंस बोल रहे हैं कि थाला फॉर ए रीजन। दरअसल, एमएस धोनी एयरपोर्ट पर भारी-भरकम सुरक्षा के बीच जा रहे थे। तभी उन्हें व्हीलचेयर पर बैठी एक महिला नजर आई, जिसने सेल्फी लेने की मांग की। एमएस धोनी ने सुरक्षाकर्मियों को किनारे करके महिला के साथ सेल्फी ली और उनका दिन बना दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस एमएस धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- थाला फॉर ए रीजन। तो एक यूजर ने कमेंट किया- माही जैसा कोई नहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो में फैंस सिर्फ माही की तारीफ कर रहे हैं।
चेन्नई एक्सप्रेस पटरी पर लौटी
याद हो कि रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हुए और एमएस धोनी को एक बार फिर कप्तानी करने का मौका मिला। माही की कप्तानी में सीएसके ने लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ा और छह मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई ने लखनऊ को उसके घर इकाना स्टेडियम में पांच विकेट की शिकस्त दी।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सीएसके की यह मौजूदा आईपीएल में दूसरी जीत रही। वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर है। दिल्ली की यह पांचवीं जीत रही और वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।