किसानों ने चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

0
36

धरने के बाद उपजिलाधिकारी सदर को भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन 

महोबा । मूंगफली खरीद की तरह गेहूं खरीद में घोटाला न हो, हर घर जल योजना के तहत खोदी गईं,सीसी सड़के और गलियों को बनवाए जाने शेख्ूानगर मुहल्ले में बिजली का बिल हर माह लेने के बाद भी पोल न लगाए जाने से मुहल्लेवासी बल्लियों के सहारे बिजली लाइन ले गए है, जिससे खतरा बना रहता है। मुहल्ले में बिजली के खंबे लगाए जाने की मांग की गई, साथ ही किसानों की फसल बर्बाद कर रही नील गायें और वनरोजों से बचाए जाने आदि मागों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री ईश्वरी प्रसाद तिवारी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पूर्व में खोले गए मूंगफली क्रय केन्द्रों पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, अब गेहूं क्रय केन्द्र में मूंगफली क्रय केन्द्रोें की तरह घोटाला नही होना चाहिए नही तो किसान यूनियन सड़कों पर उतर कर विरोध करेगा। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधुरी दीक्षित ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, जिससे किसानों को बिवश होकर धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ता है।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद कमर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करती है, इसके बाद भी अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नही लेते है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इशहाक खां, सितारा बेगम, राम प्रकाश, नरेश चंद्र,जयन्ती तिवारी सहित तमाम वक्ताओं ने धरना उपरांत उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि हर घर जल योजना के तहत सड़कों को खोदने के बाद आज तक निर्माण नही कराया गया, जिससे अवागमन में असुविधा हो रही है। बिजली विभाग बिल की वसूली तो कर रहा है लेकिन आज तक बिजली लाइन बिछाने के लिए खंबे नही लगाए गए, जिससे लोग बांस बल्लियां गाड़़ कर अपने घर तक बिजली लाइन ले गए है। आदि समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here