मंदिर में लगे पीतल के घंटे भी ले गए चोर, पुलिस जंच मे जुटी
महोबा । नौगांव नगारा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर का चोरों ने ताला काटकर अंदर प्रवेश किया, और मंदिर में लगे पीतल के घंटे मुकुट और तिलक भी बदमाश चोरी कर ले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा देख उसने ग्रामीणों को सूचना दी जिससे धीरे धीरे मंदिर परिसरा में भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण मंदिर के अंदर पहुंचे तो मंदिर से घंटे, मुकुट और तिलक गायब था। पुजारी ने ग्रामीणों के साथ थाना अजनर में जाकर चोरी की घटना की तहरीर दे द दी हैं।
नगारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी गणेश तिवारी प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम को पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था, तभी रात में बदमाशों ने मंदिर के गेट का ताला काटकर मंदिर के अंदर प्रवेश किया जहां से सात घंटे हनुमान जी के सिर पर लगा मुकुट और तिलक चोरी करके नदारद हो गए। सुबह तक किसी ग्रामीण की नजर मंदिर के कटे ताले की तरफ नही पड़ी, और तमाम ग्रामीण मंदिर के सामने से आते जाते रहे।
मंगलवार को सुबह जब पुजारी प्रति दिन की तरह मंदिर में पुजा करने पहुंचा तो ताला कटा पड़ा था, मंदिर के सभी घंटे गायब थे हनुमान जी के सिर का मुकुट और तिलक भी गायब थ, पुजारी ने इसी सूचना ग्रामीणो को दी। मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी गंाव में फैलते ही लोगों का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया। पुजारी ने ग्रामीणों के साथ जाकर थाना अजनर में चोरी की घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद एसआई आकाश मौर्या ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष सत्यवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है, जंाच कराई जा रही है जल्द ही चोरी को खुलासा कर दिया जाएगा।
Also read