उरई (जालौन)।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय और सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए अनुरागिनी संस्था द्वारा विकासखंड जालौन के ग्राम सींगपुरा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस शिविर में 255 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया। चिकित्सक दल का नेतृत्व डॉ. नवाब सिंह जादौन, पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने किया। उनके मार्गदर्शन में चिकित्सकों की टीम ने ब्लड प्रेशर, मधुमेह, त्वचा रोग, स्त्री रोग, दंत रोग और अन्य सामान्य बीमारियों की जाँच की। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।
अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ..प्रवीण सिंह जादौन ने इस अवसर पर कहा, “बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांत हमें प्रेरणा देते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के अधिकार पहुँचाए जाएँ। अनुरागिनी संस्था इन्हीं विचारों को लेकर समाज सेवा के कार्य कर रही है। यह शिविर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ जनजागरूकता का भी माध्यम है।
शिविर का शुभारंभ जिला केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत, उप सभापति अजय महतेले,ग्राम प्रधान रेखा कुशवाहा तथा संस्था के संयोजक मनोज सिंह राठौर द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से अनुरागिनी संस्था द्वारा औषधि एवं न्युट्रिशनल ड्रिंक्स वितरित की गयी।
ग्रामीणों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार अपने गाँव में इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलीं। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे वे भविष्य में भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें।
अनुरागिनी संस्था द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल स्वास्थ्य लाभ का जरिया बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना को भी सशक्त करने का कार्य किया। संस्था आगे भी ऐसे स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सेवा करती रहेगी।
इस अवसर पर अनुरागिनी संस्था के समन्वयक श्याम करण प्रजापति नितिन कुमार सैनी राज प्रताप सिंह प्रद्युम्न सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार प्रधान अध्यापक आशीष कुमार संदीप कुशवाहा शिव सिंह जय सिंह राठौर रमाकांत कुशवाहा पप्पू चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Also read