Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSiddharth Nagarआरएसएस संघ ने पथ संचलन निकालकर किया नगर का भ्रमण

आरएसएस संघ ने पथ संचलन निकालकर किया नगर का भ्रमण

बांसी सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार 14 अप्रैल को बांसी में पथ संचलन निकालकर नगर का भ्रमण किया। दोपहर बाद 03 बजे से तिलक इंटर कॉलेज से निकली यात्रा रोडवेज, पेट्रोल पंप,बउरहवा बाबा मंदिर अशोक नगर,आजाद तिराहा,मंगल बाजार से होते हुए पुन: तिलक स्कूल में आकर संपन्न हो गया। इस दौरान कई स्थानों पर नगर वासियों द्वारा स्वयं सेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा भी किया गया। सैकड़ों की संख्या में पंक्ति से वाद्ययंत्रों की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे स्वयं सेवकों को देखने के लिए रास्ते चलते लोग रुक जाते थे। इससे पूर्व बौद्धिक के दौरान स्वयं सेवकों को कर्तव्य की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम के पश्चात जलपान भी कराया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग जिला एवं खंड कार्यकारणी के अधिकांश पदाधिकारी और स्वयं सेवक उपस्थित रहे। पथ संचलन मे पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश द्विवेदी, अमय पाण्डेय, मनोज बाबा, सुनील मिश्रा, हर गोविन्द साहू,मंगल चौरसिया धर्मेंद्र गुप्ता, रामशरण मोर्य, अंगद वर्मा, ओम सिंह, शनि जयसवाल, रवि अग्रहरि, सोनू जयसवाल सहित काफी संख्या मे उपस्थित रहे| इस दौरान काफी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular