रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर पासी टोला का मामला
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान लक्ष्मण (65) के रूप में हुई है। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे चंद्रपुर स्थित पासी टोला की है। पुलिस को सूचना मिली कि सतेंद्र ने अपने पिता लक्ष्मण की गला दबाकर हत्या कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।
सोमवार सुबह से ही दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों में गाली-गलौज होने लगी। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सतेंद्र ने अपने पिता का गला दबाकर हत्या की। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में पुत्र द्वारा पिता की हत्या की सूचना गलत प्रतीत हो रही है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।