जंगल विशुनपुरा में हुई डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0
27
23 मार्च को असलहे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को दिया था अंजाम
कुशीनगर। पडरौना शहर के जंगल विशुनपुरा मोहल्ले में हुई डकैती का पर्दाफाश पुलिस ने सोमवार को कर दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बाकी फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी और असलहा के बल पर लूटे गए कुछ सामान बरामद पुलिस ने किया है। पुलिस का दावा है कि यह एक अंतर्जनपदीय शातिर गैंग हैं जो आबादी से हटकर बने मकानों को निशाना बनाता है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो जंगल विशुनपुरा निवासी अजय चौरसिया के घर में 23 मार्च की आधी रात को खिड़की की जाली तोड़कर पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश दाखिल हुए। कमरे में आलमारी में रखा 50 हजार रुपए नकद, जेवर समेट लिए। अजय और इसकी पत्नी सभ्यता ने इसका विरोध किया तो बदमाश दंपती की पिटाई करने लगे। शोर सुनकर अन्य कमरों और दरवाजे पर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों की नीद खुल गई और डकैतों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरता देख डकैतों ने गोली चला दी। इसमें बड़े भाई अशोक चौरसिया और अजय पैर में गोली लगने से घायल हो गए। धारदार हथियार से छोटे भाई राकेश के चेहरे पर डकैतों ने वार कर दिया।
डकैतों के भागते हुए पीछे का दृश्य पास के एक घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें डकैतों की संख्या तो दिख रही थी, लेकिन इनका चेहरा नहीं दिख रहा था। पुलिस चोरी के दौरान जानलेवा हमले का केस दर्ज कर विवेचना शुरू किया था। परिजनों ने डकैती को चोरी की धारा में केस दर्ज करने आरोप लगाया तो पुलिस ने विवेचना के दौरान डकैती समेत तीन धारा और बढ़ा दी। पडरौना सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि बस्ती जिले के बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती निवासी पसरू, पडरौना कोतवाली के शेख टोलिया जंगल बनवीरपुर निवासी परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है, इस गैंग का सरगना पडरौना कोतवाली का रहने वाला लक्की है जो पुलिस की पहुंच से दूर है। घटना में प्रयुक्त खून से सनी लाठी और 11 हजार रुपए नकद पुलिस ने बरामद किया है। बस्ती के रहने वाले पसरू पर नौ मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें आठ मुकदमा सिर्फ बस्ती जिले में दर्ज है। पडरौना कोतवाली में परवेज के खिलाफ तीन केस दर्ज है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here