अम्बेडकर पार्क और प्रतिमाओं की भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफ सफाई

0
42

सफाई अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ साथ पदाधिकारियों और विधायक रहे शामिल

महोबा । जिले के महोबा विधान सभा क्षेत्र के अल्हा चैक में स्थित अम्बेडकर पार्क वार्ड चलो अभियान के तहत भाजपा के 46वें स्थापना दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए अम्बेडकर पार्क में पार्टी पदाधिकरियों कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान चलाकर अम्बेडकर पार्क में साफ सफाई कर चमकाया।

शहर में बने कल्याण सागर सरोवर के समीप डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ साफ सफाई कर चमकाया गया, इसके बाद नथुपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी और जिला मंत्री ओमनाथ तिवारी ने अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई की। बाद में सुभाष चैकी के पास बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई कर चमकाया गया। इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश चैरसिया, बलवीर सैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष दिलीप जैन सहित तमाम कर्यकर्ता शामिल रहे।

इस दफा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अम्बेडकर प्रतिमाओं अम्बेडकर पार्क में रविवार को सुबह से ही साफ सफाई करने में जुटे रहे। हर साल अम्बेडकर जयंती से पूर्व बसपा कार्यकर्ता अम्बेडकर पार्क की साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य करते थे, लेकिन इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं की भी डाॅ भीमराव की प्रतिमाओं को और पार्कों में भी सफाई के प्रति सक्रियता दिखाई दे रही है। सफाई अभियान के दौरान भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी, सत्येेंद्र गुप्ता, शशांक गुप्ता, आशीष शुक्ला, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here