मेडिकल कैप में मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई

0
32
ऑल इण्डिया उलेमा मशाईख बोर्ड समेत कई संगठनो के सहयोग से किया गया कैम्प का आयोजन
संभल.  अवधनामा फ्री मेडिकल कैंप में मरीजों स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई। डॉक्टर और हकीमों की टीम ने मरीजों को देखा और जरूरत अनुसार उनकी जांचे भी कराई गई। सुबह से शुरू हुआ कैंप दोपहर देर तक चला।

 

क्षेत्र के ग्राम सदीरनपुर के नुजहत फातमा गर्ल्स अराबिक कॉलेज में ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड यूनिट असमोली के तत्वावधान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फ्री मेडिकल कैंप में सहयोग करने वालों में अल अशरफ ट्रस्ट दिल्ली, अशरफी दवाखाना सदीनपुर, हबीबी हेल्थ केयर क्लिनिक बेगम सराय, रहमान आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर हसनपुर रोड सम्भल, डॉक्टर सचिन सक्सेना मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर आर्य समाज रोड सम्भल, ताहिर दारुल शिफा सरायतरीन संभल, अशरफी क्लॉथ हाउस रायसत्ती, ऑन हर्बल रेमिडाइज हुसैनी रोड सम्भल का संयुक्त कैंप रहा। इस मौके पर मुशर्रफ रज़ा अशरफी सदर यूनिट असमोली, नायब जिला सदर मौलाना इरफान अशरफी, मौलाना शमीम अहमद अशरफी, कारी मोहम्मद फुरकान साहिब, हाफिज मोहम्मद ग़ालिब, हाफिज मोहम्मद रागिब, मौलाना अज़ीम अशरफ, हस्सान रागिब, कसीम अशरफी, मौलाना रिफत अली, औरंगजेब, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद सादिक आदि रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here