Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeआरपीआइसी स्कूल में रविवार को आयोजित होगा "उड़ान" विज्ञान प्रदर्शनी

आरपीआइसी स्कूल में रविवार को आयोजित होगा “उड़ान” विज्ञान प्रदर्शनी

सिसवा बाजार(महराजगंज)। सिसवा कस्बे के आरपीआईसी स्कूल में आगामी रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होना है। यह प्रदर्शनी विद्यालय कैंपस में लगेगी । विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी द्वारा बताया गया कि यह प्रदर्शनी अन्य विज्ञान की प्रदर्शनी से बहुत अलग होने वाला है क्योंकि इसमें लगभग सभी प्रोजेक्ट वर्किंग मॉडल के रूप मे होंगे । साथ ही साथ यह प्रोजेक्ट वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे । आयोजन में प्रस्तुत होने वाले विशेष प्रोजेक्ट कुछ इस प्रकार से है ।

पेस्टीसाइड छिड़काव तथा खेती में मदद हेतु बनाया गया विशेष कृषि यंत्र, सिलेंडर सेफ्टी सिस्टम जिसमें आग और धुआं फैलने पर अपने आप सिलेंडर बंद हो जाएगा तथा पानी से आग बुझा दी जाएगी, प्लांटेबल सीड पेपर यानी कि ऐसा पेपर जिसे जमीन पर फेक दे तो वह पौधे का रूप ले लेगा , रक्त जांच का विशेष कैंप, आग से लड़ने वाला रोबोट, सामने से गाड़ी आने पर दूरी रहते ही अपने आप गाड़ी रुक जाने की सुविधा, ऐसा सोलर पैनल जो सूरज की रोशनी की तरफ अपने आप घूम जाया करे, पेट्रोल चोरी से बचाने वाला सिस्टम, ऐसा ट्रैफिक सिस्टम जो एंबुलेंस को निकलने हेतु खुद पास दे दिया करे, ऐसा ब्लैंकेट और शाल जो ठंड में शरीर को गर्म करे, घर पर किसी के न होने पर गैस लीक होने की अवस्था में अपने आप फोन कॉल का चले जाने का सिस्टम, अंडे के छिलके और सोयाबीन के मिश्रण से बने विटामिन के कैप्सूल, प्यार और केले का डीएनए निकालना, प्लास्टिक से फ्यूल बनाना, स्मार्ट सैंडल, गर्ल्स सेफ्टी सिस्टम, पॉल्यूशन के धुएं से स्याही बनाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कुत्ता जो कई सुविधाओं से जुड़ा होगा, गाड़ी चलते समय नीद लगने पर अलार्म बजने की सुविधा, अंधे व्यक्तियों की मदद हेतु विशेष चश्मा, कई प्रकार के सेफ्टी सिस्टम, बिजली के पोल हेतु बनाया गया सेफ्टी सिस्टम, स्मार्ट सिटी तथा आयुर्वेद से बनाई गई दवाओं का प्रोजेक्ट तथा विशेष ट्रेन सुविधाओं का प्रोजेक्ट इस “उड़ान” साइंस एग्जिबिशन का आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने स्कैच, पेंटिंग तथा कैनवास पेंटिंग को आर्ट गैलरी के अंतर्गत प्रस्तुत करेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular