रोजगार सेवक को गाली देने को लेकर रोजगार सेवकों ने दिया धरना

0
62

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। जिला विकास अधिकारी गोपाल कुशवाहा द्वारा आईजीआरएस की जांच करने ग्राम पंचायत जमुनी में ग्राम रोजगार सेवक रवि शंकर मिश्र को गाली गलौज देने व धन मांगने का आरोप लगाते हुए ग्राम रोजगार सेवकों ने विकास खण्ड शोहरतगढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय शोहरतगढ़ के सामने धरने पर बैठ गयें। वहीं ग्राम रोजगार सेवक ब्लाक अध्यक्ष विजय दूबे की अध्यक्षता में ग्राम रोजगार सेवकों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के नाम से खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने बताया कि हम रोजगार सेवकगण विकास खण्ड शोहरतगढ़ में कार्यरत है।

शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा के द्वारा ग्राम पंचायत जमुनी में अनेकों ग्रागीणों एवं मनरेगा के कार्य कर रहे मजदूरों के समक्ष जांच के दौरान रोजगार सेवक रविशंकर मिश्र को अभद्र भाषा एवं गाली का प्रयोग किया गया एवं हाथ उठाकर मारने की धमकी दी गयी। जिस पर वहां कार्य कर रहे मजदूरों एवं ग्रामवासियों द्वारा विरोध भी किया। ग्राम रोजगार सेवक रविशंकर मिश्र को ग्रामवासियों के बीच अपमानित किया गया, जिसके कारण वह अत्यन्त आहत है। यदि ग्राम रोजगार सेवक रविशंकर मिश्र के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो पूर्णरूप से डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा जी होंगे। हम सभी रोजगार सेवकगण डीडीओ के इस कृत्य की घोर निन्दा करते है। वहीं रोजगार सेवकों ने मांग किया है कि।

जब तक डीडीओ के इस कृत्य के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक हम लोग अपने सभी कार्य स्थगित करते है। इस दौरान रोजगार सेवकों में रवि शंकर मिश्र, दीनदयाल, रामरक्षा, सूर्य प्रकाश मिश्रा, कांशीराम, सुनील गुप्ता, राजाराम, राकेश चौधरी, गिरिजेश चौधरी, योगेन्द्र कुमार, राजदेव, दिनेश कुमार, राम लगन, रणजीत गोस्वामी, वीरेन्द्र यादव, सुग्रीव यादव, कुलदीप, अमर सहाय उपाध्याय, राजेन्द्र शुक्ला, रामपाल चौधरी, अनीता, मीरा देवी, पूजा सहित ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील सिंह, ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, प्रधान अनुराधा, प्रधान मीरा, प्रधान ओम प्रकाश यादव, प्रधान अजय कुमार मिश्रा, प्रधान शिवलाल, प्रधान महथा उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here