खड्डा, कुशीनगर। गोरखपुर से रक्सौल जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौत गई। घटना खड्डा रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर बंजारी पट्टी में बने अंडरपास के पास खंभा संख्या 318/2 के पास हुआ। युवक की पहचान इमाम हसन पुत्र नवी रसूल अंसारी निवासी शिवदत्त छपरा थाना खड्डा के रूप में हुई।
परिजन के अनुसार युवक अपने घर से कमाने के लिए निकाला था जो खड्डा स्टेशन से ट्रेन पड़कर बाहर जाने वाला था युवा किसी कारणवश स्टेशन से 200 मीटर दूर बंजारी पट्टी अंडरपास के तरफ चला गया जहां रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से उसकी मृत्यु हो गई। परिजन का कहना है कि वह बाहर जाने के लिए घर से निकला था युवक ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत घटना की जानकारी खड्डा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पास से ब्राउन कलर का रियल मी मोबाइल फोन बरामद हुआ है, लेकिन कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है। युवक ने हल्के नीले रंग की जींस और काले रंग की हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी। उसके दाहिने हाथ की एक उंगली में अंगूठी भी थी।