डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत भारत भारी के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
यह अभियान 10 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगा। अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वस्थ व्यवहार अपनाना है संचारी रोगो को हराना है एवं डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया दिमागी बुखार जैसी खतरनाक बीमारियों को दूर रखने हेतु जागरूक करने का सभी सफाई नायकों को निर्देशित किया।
वहीं बीएमसी यूनिसेफ द्वारा सभी को बताया गया कि घर-घर भ्रमण कर संचारी रोगों के बचाव लक्षणों तथा उपचार सहित सुविधाओं के विषय में आशाएं संवेदीकरण करेंगे। डेंगू ,मलेरिया फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्टरोग इत्यादि के लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच तथा उपचार हेतु सूचीबद्ध होगा अभियान के दौरान गैर संचारी रोगों की पहचान एवं समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाना है। जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। इसमें घरों के आसपास साफ सफाई, मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाह वाली कमीज एवं फुल पैंट बच्चों को पहनने, शुद्ध पेयजल पीने का, आसपास जल जमाव न होने का, कुपोषित बच्चों के लिए विशेष ध्यान रखने एवं साफ सफाई करने की जागरूकता पर बल दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से अनिल कुमार, उदयभान, विक्रम कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, अरविंद पांडे, मोहम्मद साकिब आदि मौजूद रहे।