महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति ने कराया सामूहिक विवाह संपन्न

0
47

दिनेश पंकज मथुरा। महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति मथुरा उत्तर प्रदेश द्वारा नेताजी मुकेश सैनी के संयोजन में 19 वा  सामूहिक विवाह समारोह औरंगाबाद मथुरा में आयोजित किया गया।

सामूहिक विवाह समारोह में सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिराव फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले जी के चित्र पर नवयुगल वर वधुओं ने पुष्प अर्पित कर दहेज रहित शादी कर एक उज्जवल परिवार एवं सुखी संपन्न समाज की स्थापना की दिशा में कदम रखा।
सामूहिक विवाह समारोह में सैनी समाज एवं समिति के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर दूल्हा-दुल्हन को घरेलू उपयोग के सामान सहित आवश्यक वस्तुये उपलब्ध कराई बारात आगमन के दौरान स्थानीय लोगों ने बाराती का जलपान कराकर जगह जगह स्वागत सम्मान किया।

समारोह में मुख्य रुप से पधारें भगवत आचार्य ज्ञान सागर महाराज जी ने दहेज रहित शादियों को वर्तमान नवनिर्मित समाज की स्थापना व आवश्यक कदम बताकर आशीर्वाद दिया l

इस मौके पर भगवान सिंह सैनी राल वाले,दुलीचंद सैनी,पीतम सैनी, बलबीर सैनी, अमर चंद सैनी, लक्ष्मण सैनी, राजू सैनी,नत्थीलाल सैनी,एड बद्री प्रसाद सिंह, डॉ भानुप्रताप सिंह,कोमल सैनी,आकाश बाबू ,विवेक कुमार,बंटी सैनी, लुकेश कुमार राही,राजेश सैनी, डॉ राजकुमार सैनी,ओम प्रकाश सैनी, साथियों ने मौजूद सभी अतिथियों का पगड़ी एवं पटका पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साह वर्धन किया l

कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भगवान सिंह एवं दुलीचंद सैनी जी ने संयुक्त रुप से की।

समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगी गणों का आभार व्यक्त कर कहा कि समाज को सामाजिक कुरीति, दहेज रूपी दानव मंहगाई से मुक्ति सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के द्वारा ही मुक्ति दिलाई जा सकती है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here