ड्यूटी में लापरवाही -40सफाई कर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

0
44

डी पी आर ओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले चार सफाई कर्मी

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई का काम चल रहा है। काम की प्रगति की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर डी पी आर ओ मनोज कुमार त्यागी ने स्वयं निरीक्षण शुरू कर दिया है।वार रूम से भी सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच कराई जा रही है। बुधवार को हुए निरीक्षण में 40सफाई कर्मी ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए हैं।

बुधवार को डीपीआरओ ने दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया तो चार कर्मी अनुपस्थित मिले। अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

जिले में संचारी रोग से बचाव के लिए गांवों की सफाई  के लिए रोस्टर के अनुसार टोली बनाकर सफाई करने का आदेश दिया गया है। उनकी उपस्थिति के लिए जिले में वार रूम स्थापित कर फोन व वीडियो काल के जरिए उपस्थिति की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद भी सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं।

बुधवार को डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मंगौली व बगाही का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान सफाई कर्मी सोनू कुमार, दिनेश कुमार, हौसिला व मनीराम गैर हाजिर मिले। उन्होंने इन चारों का अप्रैल माह का वेतन रहित करने का निर्देश दिया है। वहीं वार रूम से ली गई हाजिरी में 36 सफाई कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर सभी को वेतन रहित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। संतोष जनक उत्तर न मिलने पर आगे के कार्रवाई की चेतावनी दिया है। डीपीआरओ ने कहा कि लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। गांवों की साफ सफाई सबसे महत्वपूर्ण है। जिससे ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाया जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here