शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स टीम ने शोहरतगढ़ में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर सात नाबालिक बाल श्रमिकों को चिन्हांकित कर 6 नियोजकों को मौके पर छोटू बिरयानी सेंटर, आयात फुटवियर, बब्लू बुक डिपो, रजा बिरयानी सेंटर, रामानन्द मिष्ठान भण्डार, शादाब मुम्बई ऑटो गैरेज के दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि अभियान चलाकर 7 बच्चो को चिन्हांकित कर 6 नियोजकों के विरुद्ध मौके पर कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि लगातार बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर नियोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अभियान में मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, एएचटीयू आरक्षी आशुतोष सिंह, समरजीत चौरासिया, मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।