गौर बस्ती। विकासखंड गौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान साल में तीन बार- अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण करना है। इस अभियान के तहत स्वच्छता, जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में ब्लॉक स्तर पर 6 विभाग और जिला स्तर पर 15 विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रत्येक गांव में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत गौर ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएमसी (ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर) यूनिसेफ से विजयकांत मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव, घरेलू स्वच्छता और बीमारियों से निपटने के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार किया गया। विजयकांत मिश्रा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक यह संदेश पहुंचे कि स्वच्छता ही संचारी रोगों से बचाव का पहला कदम है।
प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे बीएमसी यूनिसेफ की टीम ने संचालित किया। इस रैली के माध्यम से लोगों को मच्छरों से बचाव, घर और आसपास की साफ-सफाई, और विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने नारे और संदेशों के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगर विकास और ग्रामीण विकास जैसे विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं। गांवों में नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा, बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। विजयकांत मिश्रा ने जनता से अपील की कि वे अपने घरों में पानी जमा न होने दें, कूलर और गमलों की नियमित सफाई करें, और मच्छरदानी का उपयोग करें। उन्होंने कहा, “यह अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें अपनी भागीदारी निभाएगा।”