काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG Exam Answer key 2025) परीक्षा 2025 का आयोजन 13 मार्च 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक किया गया था। परीक्षा देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं अब अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी का इंतजार है जो कि जल्द जारी हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी आंसर-की 2025 (CUET PG 2025) का इंजतार जल्द ही समाप्त हो सकता है। संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही प्रोविजनल उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर रिलीज की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से डाउनलोड करके रख सकते हैं।
CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीयूईटी पीजी आंसर- की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक CUET PG वेबसाइट पर जाएं।
अब होमपेज पर उपलब्ध ‘CUET PG 2025 उत्तर कुंजी’ लिंक पर क्लिक करें।
यहां आवश्यक क्रेडेंशियल, जैसे- एप्लीकेशन नंबर या अन्य डिटेल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
अब सीयूईटी पीजी उत्तर कुंजी 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
अब पीडीएफ संस्करण डाउनलोड करें।
इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए देनी होगी ये फीस
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स (CUET PG 2025) प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही NTA ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन करेगा। इसके तहत जिन कैंडिडेट्स को लगता है कि उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन उठाना है, वे चुनौती दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिएअभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क और साक्ष्य भी प्रस्तुत करना होगा। बिना फीस सबमिट किए हुए कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
CUET PG Answer Key 2025: एक्सपर्ट पैनल करेंगे ऑब्जेक्शन की जांच
काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी आंसर-की 2025 पर ऑब्जेक्शन एकत्र करने के बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से जांच की जाएगी। यह समिति देखेगी कि अभ्यर्थियों की ओर से भेजी गई चुनौती ठीक या नहीं है अगर सही हैं तो उसके अनुसार संशोधन किया जाएगा। इसके बाद, संशोधन के अधार पर फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान किया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधाकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।