सिद्धार्थनगर। रोडवेज श्रमिक समाज कल्याण संघ जिला इकाई के चुनाव में सर्वसम्मत से पदाधिकारियों का चयन हुआ। इस मौके पर घोषित चुनाव परिणाम में निर्विरोध रविंद्र नाथ अध्यक्ष और राकेश कुमार मंत्री चुने गए। अन्य का भी चयन निर्विरोध हुआ। रोडवेज श्रमिक समाज कल्याण गोरखपुर क्षेत्र के जिला इकाई का गठन सिद्धार्थनगर डिपो के सदस्यों के बीच हुआ।
कपिलदेव की अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी हरि प्रसाद, विनोद उपाध्याय के देखरेख में हुए सर्वसम्मत से हुए चुनाव में रविंद्र नाथ अध्यक्ष और राकेश कुमार मंत्री के अलावा यशपाल यादव कोषाध्यक्ष, क्षेत्रीय सदस्य ओम प्रकाश यादव निर्वाचित हुए। चुनाव में बतौर मुख्य अतिथि राम दवन पासवान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर अर्जुन वर्मा, देवेंद्र प्रसाद, अदिलेश चौधरी, जयप्रकाश दुबे, अमित मिश्रा, राजदेव वर्मा, सर्वेशर, सूर्य कुमार गौड़, रवि कुमार, अनिकेश कुमार व अखिलेश यादव आदि की उपस्थिति रही।