हुसैनिया हज कैम्प में 78 हज यात्रियों ने ली ट्रेनिंग

0
43
-कैम्प में हुई देश में अमनचैन की दुआ
इटावा। अंजुमन-ए-हुसैनिया कमेटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुसैनिया हज ट्रेनिंग कैम्प 2025 का आयोजन स्वयंवर मैरिज हाल में किया गया।कैम्प में इटावा सहित विभिन्न जनपदों के हज यात्रियों ने भाग लिया।
मौलाना जाहिद रजा की अध्यक्षता में हुसैनिया हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन बड़े ही अदबो एहतराम के साथ किया गया।कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज हुसैन वारिस ने कुरआन पाक की तिलावत से किया।कारी शहवाज अनवर ने नात शरीफ पेश की।जनपद इटावा के अलावा मैनपुरी,फिरोजाबाद,उरई,कन्नौज,औरैया, भिण्ड,जालोन,मुरैना और ग्वालियर जनपद के 78 महिला,पुरुष हज यात्रियों को कानपुर से आये हज ट्रेनर अल्हाज शारिक अल्वी हज के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी और मुल्क में अमनचैन की दुआ की।मौलाना जाहिद रज़ा ने भी हज यात्रियों को हज की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।कार्यक्रम का समापन हाफिज मोहम्मद कैफ रज़ा ने सलातो सलाम से किया।कैम्प में अंजुमने हुसैनिया कमेटी द्वारा हज यात्रियों को हज किट वितरित की गई।
हज ट्रेनिंग कैंप में अंजुमने हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा खां,हाजी सकलैन ख़लील,हाजी ताबिश,हाजी दानिश,हाजी वसीम,हाजी दिलशाद, हाजी रिज़वान,हाजी फुरकान अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे वहीं अंजुमने हुसैनिया कमेटी के मौजुद्दीन,शुएब खान रूमी,असरार अहमद टिंकू,खुर्शीद अहमद,अमान उल्ला खान,जैनुल आबेदीन,साबिर राइनी,जब्बार राइनी, साजिद रज़ा,कासिम अशरफी,अशरफ मिर्जा आदि सहित कमेटी के सदस्यों का कैम्प की सफलता में सराहनीय योगदान रहा।अंत मे अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा खां ने कैम्प में आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here