अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या से भाजपा पंद्रह दिवसीय सेवा पखवाड़े की शुरुआत करेगी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वच्छता, सेवा और समाज कल्याण के कार्यक्रम 13अप्रैल से शुरू होंगे और 30अप्रैल तक चलेंगे।
13अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से जिले में सभी अम्बेडकर प्रतिमाओं के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के बाद शाम को दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। 14अप्रैल को सुबह आठ बजे सभी अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्यक्रम है।15अप्रैल से 30अप्रैल तक सभी तिथियों में सेवा और कल्याण के कार्यक्रम हर गांव में आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में सभी अम्बेडकर प्रतिमा स्थलों की सूची तैयार कराईं।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने कहा कि संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर युगपुरुष थे। उनकी जयंती पर भाजपा पूरे देश में पखवाड़े भर कार्यक्रम आयोजित करेगी। 14अप्रैल को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।
जिला प्रवक्ता चंद्र मौलि सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र , सभी जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।