शहर के थाना चकेरी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला बीती रात कान्य कुब्ज हाउसिंग सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र यादव व उनके गिरोह के सरगना अधिवक्ता गण अरिदमन सिह, धर्मेंद्र सिंह यादव धर्मू ,अलोक सिंह,चंद्रहास यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ हथियारबंद होकर सराब पिए हुए ।बीती रात 11 बजे पूर्व वायु सैनिक श्री जय नारायण शुक्ल निवासी आदर्श विहार देहली सुजानपुर स्तिथ आवास पर पहुच 10 लाख रंगदारी की बात की ।इंकार करने पर पूर्व सैनिक व उसके पुत्रो समेत परिवारजनो के साथ मारपीट की तथा नाजायज अशलहो का प्रदर्सन करते हुए मकान की चारदीवारी तोड़ दी ।मोहलले के लोगो के द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए इस आसय की सुचना पूर्व में भी थाने में दी गयी थी लेकिन पुलिस का सुस्त रवैया थाने में फोर्स नहीं है । उलाहना जैसे शब्द ऐसे घटनाओं को प्रबल बनाते है। जिसकी बानगी ये हुई की बिना कोई कोर्ट के आदेश व पुख्ता सबूत के बिना सचिव व निम्न स्तर की दबंगई करने वाले अधिवक्ता सायद ऐसा हमला नहीं कर पात।अभी भी थाने की पुलिस का ये कहना की मैं देखता हूँ लेकिन प्रथम दृष्टिया सूचना तक दर्ज नहीं ।लेकिन ऐसे कृत्यों पर अगर अधिवक्ता को कोई नुकसान हो जाता ही तो साहब कोर्ट में हड़ताल शहर में हंगामा लेकिन कोई जानने की कोशिस नहीं करता आखिर उसके पीछे वजह क्या ह।इस घटना से क्षेत्र के लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। लेकिन इन जैसे अधिवक्ताओं की वजह से न्याय की देवी को शर्मिन्दा होना पड़ता है।
वतन के सेवानिवृति जाबांजो की संपत्ति लूटने वाले वकीलों का गिरोह सक्रिय
Also read